हरणी महादेव मेले का उद्घाटन व परिषद के डेढ करोड के कार्यो का लोकार्पण
भीलवाड़ा- मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा नगर परिषद द्वारा शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरणी महादेव मे आयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का तथा परिषद द्वारा निर्मित और निँमाणाधीन जनोपयोगी विकास कार्यो का लोकार्पण शुक्रवार को सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी,सभापति मंजू चेचाणी, उपसभापति मुकेश शर्मा और पार्षदगणो द्वारा किया गया।
नगर परिषद आयुक्त नारायण लाल मीणा ने बताता की शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरणी महादेव मे परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन मेला स्थल पर किया गया। इसके उपरांत परिषद द्वारा मेला स्थल पर निर्मित गेट, श्मशान घाट एवं दादाबाड़ी , रोडवेज बस स्टैंड, कृषि उपज मंडी स्थित आधुनिक शौचालयों का उद्घाटन व लोकार्पण किया गया। समारोह मे पूर्व सभापति अनिल बल्दवा एवं पार्षद गण तथा परिषद के अधिकारी, मेला अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे
आयुक्त नारायण लाल मीणा ने कहा कि हरणी महादेव में तीन दिवसीय मेले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रथम दिन आज भंजन संध्या, दुसरे दिन शनिवार को कवि सम्मेलन और तीसरे दिन रविवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही मेले में सफाई और सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की गयी है। नगर परिषद सभापति मंजू चेचाणी ने कहा कि प्राचीन काल से आयोजित हो रहा महाशिवरात्रि पर मेला का शुभारंभ सांसद और विधायक द्वारा करवाने से यह मेला और भी महत्वपूर्ण हो गया है। प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत योजना के तहत हम इस मेले में काम कर रहे हैं मेले में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए हमने पहले ही मेले अधिकारी और सफाई कर्मियों को निर्देशित कर दिया था। मन्दिर कमेठी के सदस्य शिवराज ने कहा कि शिवरात्री मे यहां पर आने वाले भक्तगणों कोई समस्या ना आये इसका ध्यान रखते है। जिससे की वे अच्छे से भगवान शिव का अभिषेक कर सके।