सोनभद्र, जनपद में जिला पंचायत के अधीन नजूल की भूमि पर अतिक्त्रमण करने वालों पर अग्रिम कार्रवाई किए जाने को लेकर जिला पंचायत ने कमर कस ली है। अतिक्त्रमण करने वाले 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए जिला पंचायत ने अपने वकील को पत्र भेजा है। संभावना है कि एक या दो दिनों के अंदर प्राथमिकी दर्ज करा दी जाएगी।
जिला पंचायत के अधीन नजूल की कुल करीब 12 बीघा भूमि पर अतिक्त्रमण कर लिया गया है। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिक्त्रमणकारियों को हटाने के लिए जिला पंचायत को सख्त निर्देश दिया था। अतिक्त्रमण करने वाले को 15-15 दिनों पर तीन नोटिस भी भेजा गया था। नोटिस जारी करने के बाद भी अतिक्त्रमण नहीं हटा तो उन्हें खदेड़ने की कार्रवाई करने को कहा था। लेकिन जिला पंचायत की तरफ से तीन नोटिस भेजने के बाद भी लोगों द्वारा भूमि को खाली नहीं कराया गया, जिसके बाद सदर एसडीएम यमुनाधर चौहान ने करीब दो महीने पहले अतिक्त्रमणकारियों का नाम एंटी भू-माफिया में डालते हुए पीपी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का निर्देश जिला पंचायत को दिया था। उसके बाद भी अतिक्त्रमण करने वालों पर नरमी बरती गई लेकिन, अब जिला पंचायत अतिक्त्रमण करने वालों पर रहम नहीं दिखाना चाहता है। अतिक्त्रमण करने वाले 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के लिये जिला पंचायत ने अपने वकील को पत्र भेजा है। जिला पंचायत के अधिकारियों की माने तो रामलीला मैदान के पास पांच बीघा पांच बिस्वा, तहसील गेट के ठीक सामने 10 बिस्वा, सिरसिया ठकुराई प्राथमिक विद्यालय के पास पांच बीघा व चोपन में पांच बिस्वा सहित कुल नौ जगहों पर जिला पंचायत के अधीन नजूल के भूमि पर अतिक्त्रमण किया गया है। 13 लोगों के खिलाफ पीपी एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए जिला पंचायत के वकील को पत्र भेजा गया है। एक-दो दिनों के अंदर अतिक्त्रमण करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी।