उदयपुर: 2 करोड़ रुपए की लूट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
उदयपुर: पुलिस को आज पिछले दिनों का कानोड़ में हुई करीब 2 करोड़ रुपए की डकैती के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस टीमों ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जो कि अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय गैंग के सदस्य हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर डकैती में गया करीब डेढ़ किलो से ज्यादा सोना और 100 किलो से ज्यादा चांदी भी बरामद की है, साथ ही आरोपियों से ₹200000 की नगदी भी बरामद की है.
सोहन कोठारी के घर डाली थी डकैती:
दरअसल, कानोड़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सोहन कोठारी नाम के व्यक्ति के घर पर इन बदमाशों ने डकैती डाली थी. जिसमें भारी तादाद में सोना, चांदी और नकदी ले गए थे. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी सोहन दांगी है, जिसके इशारे पर डकैती की योजना को अंजाम दिया गया. पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने साफ किया कि इस पूरे घटनाक्रम में कुल 10 बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आई है, जिनमें से 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.