फतेहगढ जैसलमेर
उपखंड क्षेत्र में 24 घंटे में बिजली करंट से दूसरी मौत तेजमालता गांव में निजी नलकूप पर लगी बिजली लाइन और करंट आने से एक जने की मौत हो गई थाना प्रभारी झिनझिनयाली नरेंद्र पवार ने बताया कि तेजमालता गांव के समीप निजी नलकूप पर बिजली लाइनें गिरी होने के कारण लाइन पर पर आने के कारण हनुमान सिंह पुत्र गोपाल सिंह राजपूत निवासी तेजमालता गंभीर घायल हो गया जिसको निजी वाहन से झिझनियाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित किया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना मय जाब्ता चिकित्सालय पहुंचकर शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंपा करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत