9 दिवसीय राम कथा प्रवचन का आयोजन आज से
सवाई माधोपुर 10 दिसम्बर। भगवान गणेश जी की पावन धरा पर राष्ट्रीय संत 1008 महामंडलेश्वर परम् पूज्य दिव्य मोरारी बापू जी महाराज गुनाहेड़ा-पुष्कर वालो के मुखारबिंद से श्रीराम कथा प्रवचन का शुभारंभ होगा।
व्यवस्थापक घनश्यामदास महाराज ने बताया कि बुधवार को प्रातः 8.30 बजे शहर स्थित रंग नाथ मंदिर से भव्य कलश यात्रा प्रारम्भ होगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल रामलीला मैदान शहर पहुंच कर सम्पन्न होगी। प्रतिदिन कथा का समय प्रातः 9.45 से 12.45 तथा सांय 7.15 से 9.30 तक रहेगा। प्रतिदिन 9 दिनों तक यशस्वी राम भगवान के जीवन चरित्र, सनातन धर्म के उपदेश, सद्चरित्र के मार्ग आदि प्रसंगों पर गुरुदेव द्वारा धर्मप्रेमी भक्तों को प्रवचन दिया जायेगा।

9 दिवसीय राम कथा प्रवचन का आयोजन आज से-सवाई माधोपुर