बुधवार के दिन abvp नगर इकाई गंगापुर सिटी के द्वारा राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी में 3rd ईयर के छात्रों को सेनेटाइज ओर मास्क वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक अजय जोरवाल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इकाई गंगापुर सिटी द्वारा 3rd ईयर की एग्जाम देने आने बाले सभी छात्र छात्राओं को सेनेटाइज किया गया व जिन पर मास्क नही थे उन्हें मास्क भी वितरित किये गए। कार्यक्रम में जिला सह संयोजक सीताराम गुर्जर,नगरमंत्री तरुन पंडित, नगर कार्यालय मंत्री दीपांशु गोठवाल,sfs प्रमुख तनुज सैनी, भूपेंद्र गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
