नसीराबाद ( अजमेर ) .
छावनी क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप से इन दिनों डेंगू पांव पसारने लगा है। शुक्रवार को नगर में अलग-अलग क्षेत्रों में तीन रोगी डेंगू पॉजीटिव पाए गए।
राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी विनय कपूर ने बताया कि लोधा मोहल्ला क्षेत्र निवासी जितेन्द्र के 11 वर्षीय पुत्र वैभव, दरी मोहल्ला निवासी प्रकाश की 16 वर्षीय पुत्री कोमल व शोभाराम मोहल्ला निवासी कृष्ण कुमार का 16 वर्षीय पुत्र क्षितिज बुखार से पीडि़त थे।
उनकी जांच कराई गई तो वह डेंगू पॉजीटिव पाए गए। इस पर वैभव व क्षितिज को डेंगू की प्राथमिक स्टेज होने से राजकीय सामान्य चिकित्सालय में ही उपचार दिया जा रहा है।…