गुर्जर आरक्षण आंदोलन प्रकरण में आज मंत्री अशोक चांदना गुर्जर समाज से वार्ता करने हिंडोन पहुंचे। इस बीच लगभग ढाई घंटे वार्ता चली। यह वार्ता हिंडौन के सूरौठ थाने में हुई जिसमें मंत्री अशोक चांदना के साथ कर्नल किरोड़ी बैसला, विजय बैसला व गुर्जर समाज के खास लोग मौजूद रहे। …
Read More »गुर्जर आरक्षण आंदोलन की वार्ता का डेडलॉक खत्म
गुर्जर आरक्षण के लिए आंदोलन में अटका हुआ वार्ता का डेडलॉक आखिरकार खत्म हुआ। हिंडौन के सूरौठ थाने में वार्ता शुरू हुई। इस वार्ता में मंत्री अशोक चांदना, कर्नल किरोड़ी बैसला व विजय बैंसला सहित समाज के अन्य लोग मौजूद हैं।
Read More »कर्नल बैंसला का सिकंदरा आगमन
गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते सूत्रों के मुताबिक आज कर्नल किरोड़ी बैसला सिकंदरा पहुंच रहे हैं, वहां पर कर्नल और पंच पटेलों की बैठक की जाएगी। फिलहाल कर्नल बैंसला हिंडौन से सिकंदरा के लिए रवाना हो चुके हैं तथा बैठक स्थान पर पंच पटेल जितने लगे हैं।
Read More »